बानसूर। कस्बें के युवा जागृति संस्थान द्वारा थानागाजी ब्लॉक में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से गठित श्री उदयनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने मात्र दो वर्षों में 50 लाख रुपये का कारोबार किया है। अक्टूबर 2023 में स्थापित इस कंपनी ने 350 सदस्यों को संगठित कर दूध, हर्बल गुलाल और सरसों का कलेक्शन करके व्यवसाय शुरू किया। वर्तमान में कंपनी प्रतिदिन 650-700 किलो दूध का संग्रहण और विक्रय कर रही है।युवा जागृति संस्थान के सचिव डॉ. गोकुलचंद सैनी ने बताया कि अब तक एफपीओ से 350 किसान जुड़ चुके हैं और मार्च 2025 तक 500 किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। एफपीओ को सभी आवश्यक लाइसेंस प्राप्त हो चुके हैं, और प्रोसेसिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 25 जनवरी 2025 को उदयनाथ धाम में नाबार्ड के जिला प्रबंधक प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एफपीओ के सीईओ विपिन शर्मा ने अब तक किए गए कार्यों और आगामी तीन महीनों की योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया। जिला विकास प्रबंधक प्रदीप चौधरी ने किसानों को नाबार्ड की इक्विटी ग्रांट स्कीम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 750 सदस्यों द्वारा 15 लाख रुपये का शेयर कैपिटल एकत्रित करने पर नाबार्ड समान राशि की इक्विटी ग्रांट प्रदान करेगा। यह राशि एफपीओ के व्यवसाय को बढ़ाने और इसे आदर्श संगठन के रूप में स्थापित करने में सहायक होगी। किसानों को मार्च तक 750 सदस्यों का लक्ष्य पूरा करने का आह्वान किया गया
Read more articles in स्थानीय समाचार Category or in Jan 2025 Month