बानसूर। कोटपूतली बहरोड़ जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल बुधवार को बानसूर उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहीं। इस दौरान जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बाबरिया में एग्री स्टेक योजना के तहत आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण कर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को शिविर की व्यवस्थाएं और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी लेकर आगंतुक किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के तहत मिलने वाले 11 नंबर के यूनिक आईडी के लाभों की जानकारी सरल भाषा में देने को कहा। कलेक्टर ने आमजन तक फार्मर रजिस्ट्री शिविर के बारे में जानकारी पहुंचाने हेतु आवश्यक प्रचार माध्यमों का उपयोग करते हुए उन्हें जागरूक करनें के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभांवित किसानों से व्यक्तिगत या अन्य माध्यमों से संपर्क करते हुए फार्मर आईडी बनवाने का कार्य करें. शिविर में आए किसानों को कृषि व पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने को कहा, जिससे कि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्रों तक पहुंच सके।जिला कलेक्टर ने शिविर में आए किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना तथा योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। उन्होंने किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए कहा कि शिविरों की जानकारी ग्राम पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है। इस पोर्टल WWW.Rjfrc.Rajasthan.gov.in से आप अपने शिविर की तिथियों व स्थान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिविरों में किसान को रजिस्ट्रेशन होने पर एक एनरोलमेंट स्लिप दी जाएगी। जिसके 24 घंटे के अंदर किसान के मोबाइल नंबर पर फार्मर रजिस्ट्री मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी । जिला कलेक्टर ने बताया कि भविष्य में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक है। राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी। भविष्य में नामांतरणकरण एवं क्रय पंजीयन की प्रक्रिया में भी फार्मर आईडी आवश्यक होगी।
उपखंड कार्यालय व उप तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
इस दौरान जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने उपखंड कार्यालय व उप तहसील कार्यालय हरसौरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां संधारित दस्तावेजों और रजिस्टरों की जांच की और अधिकारियों को सभी रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए, सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हो। उन्होंने निर्देशित किया कार्यालय में दूरदराज से आने वाले लोगों को अनावश्यक चक्कर न काटने पड़ें और उनके कार्यों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
Read more articles in स्थानीय समाचार Category or in Feb 2025 Month