बानसूर। कस्बें के आरसीआई स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव समारोह थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक के मुख्य आतिथ्य व सेठ बिसम्बर दयाल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व और अनुशासन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। तों वहीं निदेशक डॉ. विजय यादव ने स्कूल की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्कूल की प्रगति में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर रामगोपाल यादव, सुरेश ज्ञानपुरिया, लक्ष्मण सैनी सहित विधालय स्टाफ व विधार्थी मौजूद रहें।
Read more articles in शिक्षा Category or in Jan 2025 Month