बानसूर। कस्बें के युवा मित्रों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सैन को युवा मित्रों की नौकरी की बहाली व अटल प्रेरकों में समायोजित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर भूप सिंह सुरेला, सीताराम, सुरेंद्र, मनोज , अनीता , रामविलास , हेमंत सहित युवा मित्र मौजूद रहे।
Read more articles in स्थानीय समाचार Category or in Jan 2025 Month