पुलिस ने कैंपर के शीशे पर लगी काली फिल्म को उतरवाकर कैंपर गाड़ी को जप्त किया

पुलिस ने कैंपर के शीशे पर लगी काली फिल्म को उतरवाकर कैंपर गाड़ी को जप्त किया

रदयाल गोठड़ा थानाधिकारीहरदयाल सिंह यादव पहले भी रह चुके कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में

झुंझुनूं (अतुल अग्रवाल) गोठड़ा थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव ने बताया कि पुलिस थाना गोठड़़ा के सामने नाकाबंदी कर वाहनों को चैक किया जा रहा था। इस दौरान नाकाबंदी कैम्पर गाडी नम्बर आरजे 37 जीए 4633 के चालक राकेश कुमार पुत्र राजपाल जाट निवासी पुजारी की ढाणी को रूकवा कर कैम्पर को चैक किया गया तो कैम्पर के दोनों साईडों मे शीशों पर काली फिल्म लगी हुई थी जिस पर एमवी के तहत कैम्पर गाड़ी को जप्त कर काली फिल्म को उतरवाया गया। थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव झुंझुनू जिले में पहले भी अपराधियों की कार्यवाही को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।


Read more articles in आपराधिक और दुर्घटना Category or in Jan 2025 Month