रायला पेसवानी
राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच जिला शाखा -भीलवाड़ा के तत्वावधान में मंगलवार को बनेड़ा तहसील क्षेत्र के देवा का खेड़ा गांव में भील समाज की विशाल बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि लेहरु लाल भील जिला प्रमुख प्रतिनिधि एवं अध्यक्षता कैलाश चंद्र भील जिला अध्यक्ष राजस्थान समग्र भील वर्ग आरक्षण मंच जिला शाखा भीलवाड़ा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से भील समाज की बैठक में भील वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण में से कोटा में कोटा की मांग को लेकर पुरजोर तरीके से जबर्दस्त मांग उठी। जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र भील ने कहा कि 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है कि आरक्षण से वंचित जातियों को आरक्षण में से कोटा में कोटा राज्य सरकार दे सकती है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा व कर्नाटक सरकार की तर्ज पर राजस्थान सरकार आरक्षण में कोटा में से कोटा लागू करने की अपील की। जिसका समर्थन समस्त भील समाज ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रायमल भील जिला संयोजक आरक्षण मंच करेड़ा , पोलूराम भील प्रदेश प्रतिनिधि हुरड़ा, देबीलाल भील कोटड़ी, उदय लाल भील भीलवाड़ा, नवीन कुमार भील भीलवाड़ा, राजूराम भील जगपुरा बदनोर, सांवरलाल भील तहसील अध्यक्ष आरक्षण मंच करेड़ा, अंबालाल भील फुलियांकलां, जगदीश भील देवा का खेड़ा, हरी लाल भील देवा का खेड़ा व तहसील क्षेत्र बनेड़ा के महिलाओं तथा पंच -पटेलों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिला पदाधिकारी गण एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक रायमल भील ने किया। बैठक के अंत में ईश्वर लाल भील देवा का खेड़ा तहसील अध्यक्ष आरक्षण मंच बनेड़ा ने सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Read more articles in स्थानीय समाचार Category or in Feb 2025 Month